चंद्रपुर महाराष्ट्र
मुखसंपादक राजु एन शंभरकर
सत्य शोधक न्यूज महाराष्ट्र
मो न 9511673435.
दिनांक:- ३० अक्टूबर २०२५
पूरी खबर:- चंद्रपुर भक्ति, श्रद्धा और सेवा का संगम बनने जा रहा है खुटाळा ग्राम, जहाँ अब शीघ्र ही भगवान श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य मंदिर आकार लेने जा रहा है। यह शुभ अवसर केवल एक धार्मिक कार्य नहीं, बल्कि आस्था का महापर्व है, जो समाज में भक्ति, प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाएगा।
इस पवित्र मंदिर निर्माण हेतु यशश्री सोशल फाउंडेशन की अध्यक्षा सौ. दीपा ललित कासट ने अपनी 10 हजार वर्ग फुट भूमि निश्छल भाव से जय श्री श्याम सेवा समिति, चंद्रपुर को दान की है। उनकी यह अनमोल भेंट न केवल ईश्वर के प्रति समर्पण का प्रतीक है, बल्कि समाजसेवा का प्रेरक उदाहरण भी है।
इस भव्य मंदिर के निर्माण की भूमिपूजन विधि का शुभारंभ 1 नवंबर 2025, प्रातः 8 बजे होगा।
इस मंगल अवसर पर विधायक किशोर जोरगेवार के करकमलों से विधिवत भूमिपूजन संपन्न किया जाएगा।
भूमिपूजन के समय पूरा खुटाळा ग्राम “श्याम नाम” की गूंज से गूंजायमान रहेगा।
जय श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष ललित कासट, सचिव कुंजबिहारी परमार, उपाध्यक्ष रोडमल गलहोत एवं सभी श्याम भक्तों के अथक प्रयासों से यह अद्भुत मंदिर साकार रूप ले रहा है।
करीब 10 हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में निर्मित यह मंदिर न केवल धार्मिक स्थल होगा, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक शरणस्थली बनेगा।
मंदिर परिसर में दर्शन रांग, प्रसाद वितरण केंद्र, मंडप, सत्संग सभागृह, भजन संध्या स्थल जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
भक्तों के लिए हर कोना भगवान श्याम की कृपा से आलोकित रहेगा।
भूमिपूजन समारोह में चंद्रपुर जिला व आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्यामभक्त, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, महिला मंडल और श्रद्धालु नागरिक उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
यह दिन खुटाळा ग्राम के इतिहास में आस्था और परोपकार का स्वर्णिम अध्याय बनकर अंकित होगा।
सौ. दीपा ललित कासट के इस पवित्र भूमि दान ने समाज में यह सन्देश दिया है कि जब सेवा भावना और श्रद्धा मिलकर कार्य करती हैं, तो ईश्वर स्वयं उस स्थान को धाम बना देते हैं।
जय श्री श्याम सेवा समिति ने समस्त भक्तों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार सहित इस पावन भूमिपूजन समारोह में उपस्थित होकर श्री श्याम बाबा के आशीर्वाद का लाभ अवश्य लें।
।।जय श्री श्याम बाबा की जय! ।।
।।खुटाळा बनेगा श्याम भक्ति का केंद्र, चंद्रपुर का नया धाम।।


