चंद्रपुर/ महाराष्ट्र
मुख्य संपादक.राजू शंभरकर मो.9511673435
दिनांक:- २३ नवंबर २०२५
पूरी खबर:-चंद्रपुर सावली वनपरिक्षेत्र में अवैध उत्खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वन विभाग ने शुक्रवार रात बड़ी सफलता हासिल की। मौजा कढोली स्थित वन विभाग की जमीन पर बिना अनुमति व्यावसायिक उत्खनन और परिवहन किए जाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग ने 21 नवंबर 2025 की रात लगभग 8 बजे मौके से तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन जब्त कर ली।
रात्रि गश्ती के दौरान क्षेत्र सहायक अनंत राखुंडे और वनरक्षक महादेव मुंडे को कढोली गांव के पास सर्वे नंबर 144 में बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध उत्खनन होता दिखाई दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्क्षण वन अपराध 204/232852/2025 पंजीबद्ध कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1)(ई) और 35(1)(ग) के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
जब्त वाहन
मल्लेश नरसय्या मेरफुलवार की पीली जेसीबी MH33 4487
मल्लेश नरसय्या मेरफुलवार का लाल रंग ट्रैक्टर MH34 BV 5332
सिंदूबाई किसनदेव बोदलकर का नीले रंग का स्वराज 843XM ट्रैक्टर
राजेश नामदेव सातपुते का नीले व सफेद रंग का स्वराज 735FE ट्रैक्टर
कार्रवाई में वनरक्षक सतिश नागोसे चितेगांव, रमेश बोनलवार टेकाडी, सतिश मजोके, बंडू दुघे, रवि सोनुले, मारोती पिपरे, नेहरू पाल तथा पीआरटी टीम सिर्सी का अहम योगदान रहा।
विशेष उल्लेखनीय है कि पूरी कार्रवाई वनपरिक्षेत्र अधिकारी विनोद धुर्वे के नेतृत्व और सख्त निगरानी में संपन्न हुई। धुर्वे की सक्रियता, त्वरित निर्णय क्षमता और अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण ही यह कार्रवाई सफल हो सकी। स्थानीय नागरिक भी मानते हैं कि उनकी मेहनत और तत्परता से वन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण में तेजी आई है।
यह अभियान विभागीय वन अधिकारी राजन तलमले एवं सहायक वनसंरक्षक विकास तरसे के मार्गदर्शन में आगे भी जारी रहेगा। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन भूमि पर अतिक्रमण, अवैध उत्खनन और संसाधनों की चोरी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


